शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Police: कुल्लू में बड़ी कार्रवाई, होटल से पंजाब के दो नशा तस्कर गिरफ्तार; 7.43 ग्राम हेरोइन बरामद

Share

Himachal News: पर्यटन नगरी कुल्लू में पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। सदर थाना की टीम ने एक गुप्त सूचना पर होटल में छापा मारा। मौके से 7.43 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है। टीम ने पंजाब के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों तस्कर काफी समय से सक्रिय थे।

लुधियाना के रहने वाले हैं आरोपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि कुमार और प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों लुधियाना (पंजाब) के निवासी हैं। रवि कुमार कुल्लू के बंदरोल में किराये पर रह रहा था। वह आसपास के इलाकों में नशा सप्लाई करता था। वहीं, प्रीतम सिंह पर पहले से ही एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के हाथ लगा है।

यह भी पढ़ें:  मुंबई: रोहित आर्य ने 19 लोगों को बंधक बनाया, पुलिस मुठभेड़ में ढहाया अंत

सप्लाई चेन खंगाल रही टीम

एएसपी संजीव चौहान ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी। विभाग इस रैकेट की पूरी चेन तोड़ने में जुटा है। टीम ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल गोपाल और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News