Solan News: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कसौली में परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान की अध्यक्षता में विभिन्न होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस मालिकों की बैठक हुई. बैठक में कसौली क्षेत्र के करीब 45 होटल मालिकों ने भाग लिया। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि बैठक में होटल व्यवसाय से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक में पुलिस विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र में स्थापित रिसॉर्ट, होटल, होम स्टे, बेड एंड ब्रेकफास्ट, कॉटेज व गेस्ट हाउस के मालिकों व प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. अब होटल प्रबंधकों को यह सुनिश्चित किया गया है कि वे अपने होटलों में किसी बाहरी राज्य के व्यक्ति का थाने में दर्ज कराकर चरित्र सत्यापन करायें. उन्होंने कहा कि होटलों में देह व्यापार आदि की शिकायतें मिल रही हैं।
रहने वाले लोगों की आईडी लेना जरूरी है
चेक करने पर अक्सर पता चलता है कि होटल में ठहरने वाले का पता आधा अधूरा लिखा होता है। उन्होंने इस कारोबार से जुड़े सभी लोगों से कहा कि भविष्य में होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का पूरा पता, पहचान पत्र, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर रिकॉर्ड के तौर पर रखना जरूरी है.
देर रात तक संगीत बजाना अवैध
वहीं, कुछ होटल देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाते रहते हैं, जो कि गैरकानूनी है। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह अदालत द्वारा दिए गए समय के अनुसार किया जाता है। मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं बिना अनुमति के शराब का ठेका चलाना अपराध है। सभी होटल व्यवसायी सुरक्षा की दृष्टि से अपने होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके।