Hamirpur News: नादौन में हुई चोरी की घटनाओं की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस विभाग ने सोमवार को कड़ी कसरत की। पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने जहां लोगों से पूछताछ की है, वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला। चोरी की वारदातें सामने आने के बाद नादौन में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं पुलिस भी हरेक पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है। सोमवार को डीएसपी रोहिन डोगरा ने नादौन का दौरा किया तथा स्वयं कमान संभालते हुए गहन छानबीन की।
डोगरा ने नादौन पहुंचते ही विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया तथा शहर में लगे कई दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की है। सीसीटीवी कैमरे की जद में आए चोरी करने के आरोपियों की पहचान के लिए भी पुलिस टीम ने दिन भर कसरत की।
पुलिस को कुछ महत्त्वपूर्ण संकेत भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए जांच तेज कर दी है। डीएसपी रोहिन डोगरा ने बताया कि शहर में गश्त बढ़ाने के आदेश पुलिस कर्मियों को दे दिए गए हैं। वहीं वाहनों का निरीक्षण भी नियमित तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चोरी के दोनों मामलों में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।