शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पुलिस: नाके पर टीम को टक्कर मारकर भागा चालक, देहरी कॉलेज रोड पर मिली गाड़ी

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ज्वाली में पुलिस को चकमा देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के बाद कैहरियां चौक पर नाका लगाया था। इसी दौरान एक वाहन चालक ने पुलिस के इशारे को अनसुना कर दिया। उसने टीम की गाड़ी को टक्कर मारी और वहां से भाग निकला।

फिल्मी स्टाइल में हुआ पीछा

आरोपी चालक ने भागते हुए रास्ते में कई अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी। गनीमत रही कि किसी बड़े हादसे की खबर नहीं है। अभी तक किसी भी वाहन मालिक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सीआईए टीम ने तुरंत रैहन पुलिस की मदद ली। दोनों टीमों ने मिलकर आरोपी का पीछा करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें:  बघाट बैंक घोटाला: 32 लाख का कर्ज 1.08 करोड़ बना, ब्याज में जोड़ दी सिक्योरिटी गार्ड की 10 साल की सैलरी

गाड़ी छोड़कर भागा आरोपी

देहरी कॉलेज रोड पर पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को घेर लिया। घेराबंदी देखकर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। रैहन थाना प्रभारी करतार सिंह पखरेटिया ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News