Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। मैहतपुर में बुलेट बाइक से पटाखे फोड़ना दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने शोर मचा रहे बाइक सवारों को रोका था। लेकिन तलाशी लेने पर उनके पास से जानलेवा नशा ‘चिट्टा’ बरामद हुआ है। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
चैकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
एसपी अमित यादव ने मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मैहतपुर थाना पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इस टीम की अगुवाई एसआई नरेंद्र सिंह कर रहे थे। तभी औद्योगिक क्षेत्र में एक बुलेट बाइक ने पटाखे वाली तेज आवाज निकाली। इससे वहां ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को रुकवा लिया।
पंजाब और ऊना के हैं आरोपी
पुलिस ने जब बाइक सवारों की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। युवकों के पास से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम अंश द्विवेदी बताया। वह पंजाब के रूपनगर (रोपड़) जिले का रहने वाला है। वहीं, पीछे बैठे युवक की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई है। वह ऊना के जखेड़ा का निवासी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है।
