शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पुलिस एक्शन: दीवाली पर अवैध शराब बिक्री पर शिमला पुलिस की कार्रवाई, 243 पेटी शराब बरामद

Share

Himachal News: दीवाली पर्व के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। चिड़गांव थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। कुल मिलाकर 243 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहली कार्रवाई टिक्करी क्षेत्र में हुई। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि तांगनू में अवैध शराब रखी गई है। त्वरित छापेमारी में 45 वर्षीय राजीव सिंह से 5 बॉक्स देसी शराब बरामद हुई। साथ ही बीयर के 9 बॉक्स भी मिले। कुल 59 बोतल देसी शराब और 108 बोतल बीयर जब्त की गई।

यह भी पढ़ें:  यूपी अपराध: आगरा हाइवे पर एनआरआई महिला का पासपोर्ट लूटा, अमेरिका जाने से रह गईं वंचित

धामवाड़ी में दूसरी बड़ी कार्रवाई

दूसरा मामला धामवाड़ी क्षेत्र का है। शनिवार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली। एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा था। पुलिस ने तुरंत छापा मारा। 50 वर्षीय शेर सिंह के कब्जे से 32 बोतल देसी शराब मिली। साथ ही 11 बोतल अंग्रेजी शराब और 9 बोतल बीयर बरामद हुई।

तीसरी कार्रवाई पेखा कैंची में हुई। रविवार को गश्त के दौरान पुलिस ने दीवान सिंह को पकड़ा। उसके पास से 12 बोतल देसी शराब और 8 बोतल बीयर बरामद हुई। तीनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए। सभी आरोपी चिड़गांव तहसील के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: बिलासपुर में रफ्तार का कहर, टिप्पर की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

त्योहारी सीजन में बढ़ाई गई निगरानी

पुलिस ने दीवाली के मौके पर विशेष अभियान चलाया हुआ है। गश्त और चेकिंग को बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान अवैध शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इस पर नियंत्रण जरूरी है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सख्ती बरती जा रही है।

पुलिस का कहना है कि लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि अवैध शराब की बिक्री की जानकारी तुरंत दें। इससे इस काले धंधे पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकेगी। पुलिस ने सतर्कता बरतने की अपील की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News