शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पॉक्सो मामला: नाबालिग बलात्कार मामले में भाजपा विधायक हंसराज से पुलिस ने दो घंटे की पूछताछ, पत्नी से भी किए सवाल

Share

Himachal News: चुराह से भाजपा विधायक हंसराज बुधवार को तीसरी बार महिला पुलिस थाना चंबा पहुंचे। पुलिस टीम ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान विधायक की पत्नी भी मौजूद रहीं और उनसे भी सवाल-जवाब किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार विधायक की पत्नी से युवती की ओर से लगाए गए धमकाने के आरोपों पर पूछताछ की गई।

पुलिस ने चंडीगढ़ स्थित एक होटल सहित अन्य स्थानों से साक्ष्य जुटाए हैं। प्राथमिक जांच में ये सामग्री मामले को और गंभीर बना रही है। एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस टीम मामले की जांच पूरी निष्पक्षता से कर रही है।

मामले की पृष्ठभूमि

लगभग एक वर्ष पहले युवती ने विधायक पर अश्लील चैट और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उसने विधायक की पत्नी पर भी धमकाने का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में न्यायालय में अपने बयान से पलटते हुए आरोप वापस ले लिए थे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: कृषि विवि कुलपति नियुक्ति को लेकर सरकार और राजभवन में टकराव, जानें अब कैसे होगी नियुक्ति

हाल ही में युवती ने सोशल मीडिया पर फिर से सामने आकर विधायक पर संगीन आरोप लगाए। इसके बाद मामला एक बार फिर से उछला और महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। युवती ने इस बार पुलिस और न्यायालय में विस्तृत बयान दर्ज करवाए हैं।

परिवार की मांग और पुलिस कार्रवाई

युवती के पिता ने सोशल मीडिया और पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने बताई गई जगहों पर दबिश देकर अतिरिक्त साक्ष्य एकत्र किए। विधायक ने अपने वकीलों के माध्यम से कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 500 रुपये में मिल रहा सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरने का विकल्प

न्यायालय ने विधायक को पुलिस जांच में सहयोग करने के आदेशों के साथ जमानत दे दी। इसी क्रम में विधायक ने तेरह, पंद्रह और अब उन्नीस नवंबर को महिला थाना पहुंचकर पूछताछ में सहयोग किया है। पुलिस जांच के नए पहलू सामने ला रही है।

पुलिस ने मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया है। सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। आरोपी और पीड़िता दोनों पक्षों के बयानों की जांच की जा रही है। जल्द ही और स्पष्टता की उम्मीद है। मामला लगातार विकसित हो रहा है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News