शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पीएम मोदी: आज अरुणाचल और त्रिपुरा का करेंगे दौरा, 5100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

Share

Itanagar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। वह ईटानगर में 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह त्रिपुरा में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी सुबह करीब 9 बजे होलोंगी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वह हेलिकॉप्टर से ईटानगर के राजभवन जाएंगे। इसके बाद इंदिरा गांधी पार्क में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Crime News: 100 किमी तक कार में घुमाया, फिर काट दिया सिर; यमुनानगर हत्याकांड में रूह कंपाने वाला खुलासा

प्रधानमंत्री 3700 करोड़ रुपये की दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। तातो-1 और हेओ जलविद्युत परियोजनाएं शियॉमी जिले में बनाई जाएंगी। ये परियोजनाएं यारजेप नदी पर विकसित की जाएंगी।

हेओ जलविद्युत परियोजना 240 मेगावाट की क्षमता की होगी। तातो-1 परियोजना 186 मेगावाट की क्षमता की होगी। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बिजली उत्पादन में वृद्धि होगी। इससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी तवांग में 145 करोड़ रुपये के कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र पीएम-डेवाइन योजना के तहत बनाया गया है। इसकी क्षमता 1500 लोगों की है। यह वैश्विक मानकों के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: सीएम सुक्खू ने धर्मशाला में दी बड़ी सौगात, OPS पर विपक्ष को दिया करारा जवाब

त्रिपुरा में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर का विकास कार्य पूरा हुआ है। यह प्रसाद योजना के तहत कराया गया है। मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। इसके विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री 1290 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इनमें कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और अग्निशमन सुरक्षा से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। यह दौरा पूर्वोत्तर के विकास को गति देगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News