शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पीएम मोदी: ट्रंप मांगें माफी और सुधारे रिश्ते, सिंगर मैरी मिलबेन ने अमेरिका को दी नसीहत

Share

New Delhi News: मशहूर अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे प्रभावशाली और अहम नेता बताया है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की शिखर वार्ता की जमकर तारीफ की। मिलबेन ने वॉशिंगटन से अपील की है कि वह भारत के प्रति अपने नजरिये में बदलाव लाए। उन्होंने कहा कि मोदी-पुतिन की मुलाकात दोनों देशों के अटूट भरोसे को दर्शाती है। यह भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का सबूत है।

देशहित सबसे पहले

मिलबेन ने पीएम मोदी की कूटनीतिक समझ की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऊर्जा और रक्षा जैसे नाजुक मुद्दों को पीएम मोदी ने बहुत ही रणनीतिक तरीके से संभाला। पुतिन चाहते थे कि तेल और रक्षा सहयोग आगे बढ़े। लेकिन पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर भारत के राष्ट्रीय हित को केंद्र में रखा। उनके इस अंदाज ने उन्हें आज विश्व राजनीति के केंद्र में खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  भारत में कैंसर: दक्षिणी राज्यों में स्तन कैंसर के मामले तेजी से बढ़े, हैदराबाद टॉप पर; जानें बाकी शहरों का हाल

ट्रंप प्रशासन को माफी मांगनी चाहिए

मिलबेन के संबंध पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम से काफी अच्छे हैं। इसके बावजूद उन्होंने ट्रंप प्रशासन के हालिया रुख की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि व्यापार के मामले में अमेरिका का रवैया भारत के प्रति आक्रामक और धमकाने वाला रहा है। भारत अमेरिका का सबसे पुराना और मजबूत लोकतांत्रिक साथी है। मिलबेन ने सलाह दी कि डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी को वॉशिंगटन बुलाना चाहिए। उन्हें साथ बैठकर माफी मांगनी चाहिए और पुराने रिश्तों को सुधारना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  रूस-यूक्रेन युद्ध: गैस संयंत्र पर मिसाइल हमले से हजारों घरों में ठप हुई बिजली-गैस आपूर्ति

रूस-यूक्रेन शांति के लिए अहम

मिलबेन का मानना है कि भारत के साथ रिश्ते सुधारना अमेरिका के लिए फायदेमंद होगा। यह रूस और यूक्रेन के बीच शांति प्रयासों के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो इस युद्ध में सच्चे मध्यस्थ बन सकते हैं। उनका कद और प्रभाव दोनों पक्षों को बातचीत की मेज पर ला सकता है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News