Ravan Dahan By PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के मौके पर दिल्ली के डीडीए ग्राउंड में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में पहुंचे. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री के हाथों तीर चलाकर रावण का दहन किया गया.
रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना है कि आज रावण का दहन सिर्फ पुतले का दहन नहीं होना चाहिए, बल्कि हर उस विकृति का दहन होना चाहिए जिसके कारण आपसी सौहार्द्र बढ़ता है. समाज बिगड़ता है, उन शक्तियों का दहन होना चाहिए। जो जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर भारत माता को बांटने का प्रयास करते हैं। यह उन विचारों का दहन होना चाहिए जिनमें भारत का विकास नहीं बल्कि स्वार्थ की पूर्ति निहित है।
वीडियो: