शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पीएम मोदी: बिहार के दरभंगा में स्वागत मंच से सुनाई दी आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्यकर्ता गिरफ्तार

Share

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के एक स्वागत मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई है। इसके बाद से राजनीतिक गर्मागर्मी शुरू हो गई है। इस मामले में दरभंगा के मोहम्मद रिजवी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद मंच तैयार करने वाले ने माफी मांगी है।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

राहुल गांधी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को जब उनका काफिला दरभंगा पहुंचा तो वहां एक स्वागत मंच सजाया गया था। इसी मंच से एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। उस वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें:  धर्मांतरण रैकेट: मोदी वाले लेटरहेड का इस्तेमाल, RSS का बताया पदाधिकारी; जानें छगुर बाबा कैसे करता था गुमराह

भाजपा ने दर्ज कराई एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार

वायरल वीडियो को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में जुट गई है कि वह व्यक्ति कौन था और उसने ऐसी टिप्पणी क्यों की।

मंच आयोजक ने मांगी माफी

राहुल गांधी के लिए स्वागत मंच तैयार करने वाले मोहम्मद नौशाद ने इस पूरे मामले पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करते। नौशाद कांग्रेस से टिकट के दावेदार भी हैं।

यह भी पढ़ें:  संचार साथी: अब हर फोन में जरूरी होगा यह सरकारी ऐप, डिलीट करने पर लगी पाबंदी

भाजपा नेताओं ने उठाए सवाल

इस घटना पर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राहुल गांधी और महागठबंधन पर निशाना साधा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने महागठबंधन से माफी मांगने की मांग की है। उनका आरोप है कि यह विपक्ष की सोच को दर्शाता है।

चुनावी माहौल में तनाव

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह घटना काफी संवेदनशील मानी जा रही है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में यह यात्रा चुनावी प्रचार का एक प्रमुख हिस्सा है। ऐसे में इस विवाद ने राजनीतिक गलियारों में गर्मी पैदा कर दी है। दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद तेज हो गया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News