शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पीएम मोदी: मोतिहारी में राम मंदिर कलाकृति देख भावुक हुए नरेंद्र मोदी, कहा, SPG को भेज रहा हूं

पीएम मोदी ने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया। एक युवक की राम मंदिर कलाकृति देख भावुक हुए। SPG को भेंट लेने भेजा। ₹7217 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें रेल और सड़क शामिल हैं।

Share

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। भाषण के दौरान एक युवक की राम मंदिर की कलाकृति देखकर वे भावुक हो गए। उन्होंने SPG को भेंट लेने भेजा। पीएम मोदी ने ₹7217 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें रेल, सड़क और IT प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह दौरा बिहार चुनाव से पहले चंपारण को साधने की रणनीति है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।

राम मंदिर कलाकृति पर भावुक हुए पीएम

मोतिहारी रैली में पीएम मोदी की नजर भीड़ में एक युवक पर पड़ी, जो राम मंदिर की भव्य कलाकृति लिए था। उन्होंने भाषण रोककर कहा, “यह शानदार काम है। मैं SPG को भेजता हूं।” युवक से नाम-पता लिखवाकर चिट्ठी लिखने का वादा किया। यह पल सभा में मौजूद लोगों के लिए भावनात्मक था। पीएम ने कहा, “सीता माता की धरती पर यह भेंट अनमोल है।” इसने रैली में उत्साह बढ़ाया।

यह भी पढ़ें:  जुकाम: 1 दिन में जुकाम कैसे ठीक करें? जानें लक्षण और राहत पाने के प्रभावी तरीके

बिहार को विकास की सौगात

पीएम मोदी ने बिहार को ₹7217 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें NH-319 और NH-81 का चौड़ीकरण शामिल है। आरा बाईपास और सरवन-चकाई मार्ग का सुदृढ़ीकरण होगा। इन परियोजनाओं से बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यात्रा आसान होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम ने कहा कि यह बिहार के विकास की दिशा में बड़ा कदम है। गांधी मैदान में हजारों लोग जुटे। यह सौगात बिहार को समृद्ध बनाएगी।

अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ

पीएम मोदी ने चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे की ₹5385 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। ये ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। बिहार में रेल नेटवर्क मजबूत होगा। यह कदम क्षेत्र के विकास को गति देगा। सभा में भारी भीड़ जुटी।

यह भी पढ़ें:  मिसाइल टेस्ट: पाकिस्तान की शाहीन-III मिसाइल लक्ष्य से भटकी, तबाह कर लिया अपना परमाणु केंद्र; जानें पूरी डिटेल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News