शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

PM Modi ने मोतिहारी में बिहार को दी 7200 करोड़ की सौगात, जानें कौन-कौन सी योजनाएं शामिल

PM Modi ने मोतिहारी में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें रेलवे, सड़क, आइटी और ग्रामीण विकास योजनाएं शामिल हैं। चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई।

Share

Bihar News: शुक्रवार को PM Modi ने मोतिहारी के गांधी मैदान से बिहार को 7200 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने कनेक्टिविटी, आइटी और स्टार्टअप से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। यह आयोजन ऐतिहासिक रहा। बिहार के विकास को गति देने वाली इन परियोजनाओं में सड़क और रेल सुधार शामिल हैं।

दरभंगा से मोतिहारी तक का सफर

PM Modi पहले दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे। फिर हेलीकॉप्टर से मोतिहारी गए। गांधी मैदान में उनका शानदार स्वागत हुआ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे। दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और सांसद भी शामिल हुए। इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी: श्री सत्य साई बाबा की जयंती पर पुट्टपर्थी पहुंचे, किया रोड शो; हजारों लोग सड़कों पर उतरे

आइटी पार्क और रेलवे की नई शुरुआत

मोतिहारी से PM Modi ने दरभंगा में 10 करोड़ के आइटी पार्क का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह बिहार का दूसरा आइटी पार्क है। इसके अलावा, 5398 करोड़ की रेलवे परियोजनाएं शुरू की गईं। इसमें दरभंगा-नरकटियागंज रेल ट्रैक का दोहरीकरण और वंदे भारत रख-रखाव ढांचा शामिल है।

सड़क और ग्रामीण विकास को बढ़AVA

PM Modi ने 1173 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें राजमार्गों का चौड़ीकरण शामिल है। साथ ही, 63 करोड़ की आइटी योजनाओं की नींव रखी गई। पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 162 करोड़ और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ ट्रांसफर किए गए।

यह भी पढ़ें:  CBI: नासिक में जीएसटी अधिकारी को 5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, 19 लाख नकद बरामद
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News