रविवार, जनवरी 18, 2026
7 C
London

PM Modi in Assam: असम को 7000 करोड़ की सौगात, काजीरंगा के लिए मोदी का ‘मास्टरप्लान’, बदल जाएगी पूरे राज्य की तस्वीर

Assam News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज यानी रविवार को उनके दौरे का दूसरा और अहम दिन है। पीएम मोदी आज राज्य को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। वे आज काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। करीब 6,957 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना असम के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही, पीएम मोदी दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह एक महीने के भीतर पीएम मोदी का दूसरा पूर्वोत्तर दौरा है।

हजारों करोड़ का हाई-टेक कॉरिडोर

पीएम मोदी कालियाबोर में इस विशाल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। यह कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड का हिस्सा है। इस पूरी परियोजना पर 6,950 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। यह करीब 86 किलोमीटर लंबी पर्यावरण अनुकूल परियोजना है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है। यह हिस्सा सीधे काजीरंगा नेशनल पार्क के बीच से होकर गुजरेगा। इसके अलावा 21 किलोमीटर का बाईपास और मौजूदा हाईवे को चार लेन का बनाना भी इस प्लान में शामिल है।

यह भी पढ़ें:  विधानसभा: शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर सरकार और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक, जानें उपमुख्यमंत्री ने क्या बताया कारण

जानवरों की सुरक्षा और पर्यटन को बूस्ट

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस प्रोजेक्ट की अहमियत बताई है। उन्होंने कहा कि इससे मानसून के दौरान जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अक्सर बाढ़ के समय काजीरंगा के जानवर सड़क पर आ जाते थे। अब एलिवेटेड रास्ता बनने से जानवर नीचे सुरक्षित रहेंगे और गाड़ियां ऊपर से गुजर सकेंगी। इससे मानव और वन्यजीवों के बीच होने वाले टकराव में कमी आएगी। साथ ही, बेहतर कनेक्टिविटी से इलाके में टूरिज्म और व्यापार को भी नई रफ्तार मिलेगी। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

इन जिलों की बदल जाएगी किस्मत

यह हाई-टेक कॉरिडोर नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगा। इससे ऊपरी असम, खासकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया तक जाना बेहद आसान हो जाएगा। परियोजना के तहत जाखलबंधा और बोकाखाट जैसे शहरों में बाईपास विकसित किए जाएंगे। इससे शहरों के अंदर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। यात्रा के समय में कमी आएगी और सड़क हादसों पर भी लगाम लगेगी। यह प्रोजेक्ट स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें:  सोना: धनतेरस के बाद सोने में जारी है गिरावट, ₹7,600 टूटा दाम

अमृत भारत ट्रेनों की सौगात

सड़क के साथ-साथ पीएम मोदी रेलवे कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेंगे। वे आज दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहली ट्रेन गुवाहाटी (कामाख्या) से रोहतक के बीच चलेगी। वहीं, दूसरी ट्रेन डिब्रूगढ़ से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच दौड़ेगी। ये नई ट्रेनें पूर्वोत्तर भारत को उत्तर भारत से और मजबूती से जोड़ेंगी। इससे यात्रियों का सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा।

Hot this week

Related News

Popular Categories