शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पीएम मोदी: दिसंबर में करेंगे हिमाचल के देहरा कैंपस का उद्घाटन, मेडिकल और इंजीनियरिंग स्कूल को मिली मंजूरी

Share

Kangra News: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा स्थित नए परिसर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री दिसंबर में करेंगे। कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल ने बताया कि परिसर का निर्माण लगभग 87 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बिजली और पानी की व्यवस्था पूरी होते ही दिसंबर या जनवरी में नए परिसर में प्रवेश संभव होगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विस्तार का नया अध्याय शुरू होगा।

पहले चरण में मिली नई शैक्षणिक इकाइयों की मंजूरी

पहले चरण के निर्माण के साथ ही देहरा परिसर में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को मंजूरी मिल चुकी है। इससे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक दायरे में उल्लेखनीय विस्तार होगा। कुलपति बंसल ने कहा कि भविष्य में धीरे-धीरे विश्वविद्यालय का और विस्तार किया जाएगा और नए स्कूल स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास देहरा में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, जो भविष्य में इसी विस्तार के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  दलित बच्चे की आत्महत्या; लाई डिटेक्टर टेस्ट से मुकरे आरोपी पुष्पा देवी और अन्य संदिग्ध, पुलिस जांच हो रही प्रभावित

हिमालयन उद्यान होगा खास आकर्षण

नए परिसर की एक विशेषता हिमालयन उद्यान भी होगा। कुलपति बंसल ने बताया कि देहरा परिसर में बन रहा हिमालयन उद्यान आईएचबीटी पालमपुर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। यह उद्यान न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ाएगा बल्कि अनुसंधान और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। इससे छात्रों और शोधार्थियों को हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र को करीब से समझने का अवसर मिलेगा।

कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल एक अनुभवी शिक्षाविद हैं और उन्हें ‘इंस्टीट्यूशनल बिल्डर’ के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में ही विश्वविद्यालय के इस स्थायी परिसर का कार्य गति पकड़ सका है। पिछले 11 वर्षों से लंबित इस परियोजना को पूरा करना विश्वविद्यालय प्रशासन की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यह नया परिसर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में उभरेगा।

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट: गुड़िया रेप एंड मर्डर केस में नीलू चरानी की अपील पर अदालत का बड़ा आदेश, अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News