शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पीएम मोदी: ब्रिटेन में चायवाले के स्टाल पर कीर स्टार्मर के साथ ‘चाय पर चर्चा’, स्टाल वाले की बदल है किस्मत

Share

UK News: यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर गए पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चाय पी। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे भारतीय चायवाले के स्टाल पर चाय पीते दिखे। चायवाले अखिल पटेल ने दोनों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा, “चाय पर चर्चा।” यह वीडियो 18 घंटे में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। अखिल पटेल रातोंरात स्टार बन गए।

चायवाले की किस्मत चमकी

लंदन के चेकर्स में लगे चाय के स्टाल पर पीएम मोदी और कीर स्टार्मर ने चाय पी। अखिल पटेल ने बताया कि चाय की पत्ती असम से और मसाला केरल से है। उन्होंने कीर स्टार्मर को चाय दी, फिर पीएम मोदी को चाय देते हुए कहा, “एक चायवाला, दूसरे चायवाले को चाय पिला रहा है।” इस मजेदार पल पर लोग हंस पड़े। वीडियो ने अखिल को रातोंरात मशहूर कर दिया।

यह भी पढ़ें:  पीएम कीर स्टार्मर: रिश्तों को नई दिशा देने पहुंचे मुंबई, कहा, भारत जल्द होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

मिहिर पांड्या ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे 18 घंटे में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पहले उनके वीडियो को हजारों व्यूज मिलते थे, लेकिन इस वीडियो ने उन्हें चर्चा में ला दिया। पीएम मोदी और कीर स्टार्मर की चाय पर हल्की-फुल्की बातचीत ने लोगों का ध्यान खींचा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कौन हैं अखिल पटेल

अखिल पटेल ब्रिटेन में एक उद्यमी हैं। उन्होंने हैम्पस्टेड यूनिवर्सिटी कॉलेज स्कूल और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की। साल 2018 में लद्दाख यात्रा के दौरान उनके दिमाग में चाय का बिजनेस शुरू करने का विचार आया। इसके बाद उन्होंने लंदन में चायवाला ब्रांड शुरू किया। पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के साथ उनके स्टाल पर चाय पीने से उनकी लोकप्रियता अचानक बढ़ गई।

यह भी पढ़ें:  Indian Army Solar Uniform: वडोदरा की छात्रा खुशी पठान का अद्भुत अविष्कार, सेना की बदलेगी तस्वीर
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News