India News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी की गारंटी पूरी हो रही है। मनाली में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह देशवासियों को राहत देने का एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया और इसका श्रेय प्रधानमंत्री के विजन को दिया।
जयराम ठाकुर ने जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में हुए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि दो स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। 28% के स्लैब वाले 90% उत्पादों को अब 18% स्लैब में शामिल किया गया है। इसी तरह, 12% स्लैब के 99% उत्पादों पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
कैंसर और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों की 31 महत्वपूर्ण दवाओं को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है। जयराम ठाकुर ने जोर देकर कहा कि देश के इतिहास में इस तरह का फैसला पहले कभी नहीं हुआ। दूध, पनीर और रोटी जैसी जरूरी चीजें पहले ही जीएसटी से बाहर हैं।
सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों जैसे गुटखा, सिगरेट और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पर ही 28% या उससे अधिक की दर लागू है। घर निर्माण को सस्ता बनाने के लिए सीमेंट पर जीएसटी घटाकर 18% कर दिया गया है। ये सभी फैसले आम जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में जीएसटी में राहत का जो वादा किया था, वह पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का वादा होने के कारण इसके पूरा होने की पूरी गारंटी थी। उन्होंने इसके लिए पीएम और वित्त मंत्री का आभार जताया।
उन्होंने आर्थिक सुधारों की शुरुआत का श्रेय भी पीएम मोदी को दिया। जन धन योजना, मेक इन इंडिया, नोटबंदी और जीएसटी लागू करना उनके अहम फैसले रहे। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एनपीसीआई की स्थापना की गई, जिससे यूपीआई का मार्ग प्रशस्त हुआ।
आज यूपीआई लेनदेन देश की जीडीपी के बराबर पहुंच गया है। पिछले अगस्त में 20.8 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन यूपीआई के जरिए हुआ। मोदी सरकार ने मुश्किल वैश्विक हालात के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। महंगाई दर को नियंत्रित किया है और विकास दर को बढ़ाया है।
