शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पीएम मोदी: SCO शिखर सम्मेलन में तीन महाशक्तियों की मुलाकात से हिला अमेरिका, अब आई यह पोस्ट

Share

India News: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात ने वैश्विक राजनीति में नई चर्चा शुरू कर दी है। इसी बीच, भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक महत्वपूर्ण ट्वीट कर भारत-अमेरिका रिश्तों की मजबूती पर जोर दिया है।

अमेरिकी दूतावास का महत्वपूर्ण ट्वीट

अमेरिकी दूतावास ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने इसे 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता बताया। ट्वीट में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बयान को भी शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: मंदिर फंड से विवाह मंडप निर्माण पर रोक, तमिलनाडु सरकार को लगा बड़ा झटका

SCO में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने SCO में अपने संबोधन में वैश्विक सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को पुराने ढांचे में नहीं रखा जा सकता। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में सुधार का आह्वान किया और नई पीढ़ी के सपनों को पूरा करने की बात कही।

नेताओं की बैठक और अमेरिकी प्रतिक्रिया

तियानजिन में हुई तीनों नेताओं की मुलाकात के तुरंत बाद अमेरिकी दूतावास का ट्वीट आया। इस ट्वीट में भारत के साथ व्यापारिक और रक्षा साझेदारी का जिक्र किया गया। अमेरिका ने दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती को रिश्ते की बुनियाद बताया।

यह भी पढ़ें:  FIR गड़बड़ी: दो गुटों में हुई मारपीट, पुलिस ने FIR में लिख दिए सालों पहले मर चुके लोगों के नाम; अब फिर होगी जांच

चीन और रूस के नेताओं के बयान

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बिना नाम लिए अमेरिका की आलोचना की। उन्होंने शीत युद्ध मानसिकता और धमकाने वाली प्रथाओं का विरोध किया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूरोप और एशिया में सुरक्षा की नई प्रणाली बनाने का आह्वान किया।

Author: Anand Jha

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News