शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

PM Kisan Samman Nidhi: दिवाली से पहले जारी हो सकती है 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

Share

India News: केंद्र सरकार दिवाली से पहले किसानों के लिए खुशखबरी ला सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त अक्टूबर में जारी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही जीएसटी कटौती का लाभ भी 22 सितंबर से मिलना शुरू होगा।

योजना का विवरण

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है। हर किस्त 2000 रुपये की होती है। किसानों को हर चार महीने के अंतराल पर यह राशि मिलती है। सरकार इस राशि को सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करती है।

यह भी पढ़ें:  Delhi Pollution: जहरीली हवा से मिलेगी राहत! सरकार ने ITO पर शुरू किया 'मिस्ट टेक्नोलॉजी' का ट्रायल

किस्त जारी होने की संभावना

अब तक सरकार 20 किस्तें जारी कर चुकी है। 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 21वीं किस्त दिवाली से पहले आ सकती है। इससे किसानों को त्योहारी सीजन में आर्थिक मदद मिलेगी।

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। होम पेज पर ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करना होगा। OTP दर्ज करते ही स्टेटस दिख जाएगा।

यह भी पढ़ें:  पश्चिम बंगाल: SIR प्रक्रिया के दौरान BLO की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चुनाव आयोग को बताया जिम्मेदार

योजना का लाभ

इस योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। किसान इस राशि से खेती-किसानी की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी कर सकते हैं। यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मददगार साबित हो रही है। सरकार ने इसकी शुरुआत 2019 में की थी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News