Indonesia News: इंडोनेशिया से विमान हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 11 लोगों को ले जा रहा एक सरकारी विमान अचानक रडार से गायब हो गया. दावा किया जा रहा है कि यह प्लेन क्रैश हो चुका है. सोशल मीडिया पर पहाड़ की चोटियों पर जलते हुए मलबे के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. एटीसी से संपर्क टूटने के बाद से ही रेस्क्यू टीमें घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी हैं.
आखिर हवा में कैसे गायब हुआ विमान?
मकास्सर एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले यह खौफनाक घटना घटी. स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 1:17 बजे विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया. यह ATR 42-500 विमान था. फ्लाइट-ट्रैकिंग डेटा एक अलग ही कहानी बयां कर रहा है. विमान समुद्र के ऊपर बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था. कम ऊंचाई के कारण वह रडार की पकड़ से बाहर हो गया. मकास्सर हवाई अड्डे से महज 20 किलोमीटर दूर विमान का आखिरी सिग्नल मिला था. इसके बाद सब कुछ शांत हो गया.
पहाड़ों पर बिखरा मौत का मंजर
प्लेन के गायब होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर डरावने वीडियो सामने आने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि विमान मकास्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वायरल वीडियो में बुलु साराउंग पर्वत की चोटियों पर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. वीडियो में चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है. चट्टानों के बीच यात्रियों का सामान बिखरा पड़ा है और मलबे से धुआं उठ रहा है. हालांकि, इंडोनेशियाई अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ‘क्रैश’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. फिर भी, सर्च एंड रेस्क्यू (SAR) टीमों को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.
किसका था यह विमान?
यह विमान किसी एयरलाइन का नहीं, बल्कि इंडोनेशिया सरकार का था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे इंडोनेशिया का ‘समुद्री मामले और मत्स्य मंत्रालय’ संचालित कर रहा था. इस ATR 42-500 एयरक्राफ्ट में कुल 11 लोग सवार थे. इनमें 8 क्रू मेंबर्स और 3 यात्री शामिल थे. विमान ने योग्याकार्ता से मकास्सर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया. अभी तक किसी के भी बचने की आधिकारिक खबर नहीं आई है.
