Mandi News: सुंदरनगर के पौड़ा कोठी में संपर्क मार्ग पर गरेला पुल के समीप एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। जब एक राहगीर ने गाड़ी को गिरे हुए देखा तो बीएसएल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका सोमवार को नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर-पौड़ा कोठी संपर्क मार्ग पर गरेला पुल के समीप एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे ढांक में गिर गई। इस हादसे में जीप चालक यशपाल (38) पुत्र अनंत राम निवासी गांव गरेला तहसील सुंदरनगर की मौके पर ही मौत हो गई।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि गरेला पुल के पास पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस हादसे के कारण को लेकर जांच कर रही है।