26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

ठियोग में 60 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक व्यक्ति की गई जान, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

Click to Open

Published on:

Shimla Accident News: शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में छैला-माहोरी मार्ग पर सड़क दुर्घटना की खबर आई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने से पिकअप वाहन 60 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर रोड किनारे क्रेश बेरियर लगाने की मांग की है.

Click to Open

जानकारी अनुसार पुलिस थाना ठियोग क्षेत्र के छैला-माहोरी सड़क पर जैई के पास काशी ढांक में एक पिकअप वाहन (HP06 8445) सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल ठियोग से शिमला रेफर कर दिया गया है.

मृतक की पहचान दीपक (24 वर्ष) पुत्र जियालाल निवासी गांव कपरोल क्यार पंचायत के रूप में हुई है. वहीं, इस दुर्घटना में राहुल (24 वर्ष) और संजय शिमला (30 वर्ष) निवासी क्यार पंचायत गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें फर्स्ट एड देने के बाद IGMC शिमला में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना बुधवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि जब पिकअप छैला से माहोरी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है. घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है. पिकअप सड़क से 60 मीटर नीचे जा गिरी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घायलों को अस्पताल भेजा गया. स्थानियों का कहना है कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. पहले भी एक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी, इसके बावजूद PWD विभाग ने यहां कोई क्रेश बेरियर नहीं लगाया. जिसकी वजह से एक और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और एक व्यक्ति की जान चली गई.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open