Shimla News: निरमंड तहसील की ग्राम पंचायत राहनू के तिरमीधार में एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। पुलिस से जानकारी के अनुसार एक पिकअप कुछ बरातियों को लेकर समारोह में जा रही थी कि इस दौरान तिरमीधार के समीप चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खोने से यह सड़क से नीचे लुढ़क गई।
इसके चलते गाड़ी में सवार 15 बाराती घायल हो गए, जिनमें से बड़ीधार निवासी तेज राम की उपचार के दौरान निरमंड सिविल अस्पताल में मौत हो गई। घायलों में दो लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। देर रात सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों और घायल लोगों को नगद राहत राशि प्रदान की गई। पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर के दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। उधर, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।