31.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

Petrol Prices Pakistan: पाकिस्तान में एक महीने में दूसरी बार बढ़े पेट्रोल के दाम, 330 रुपए के पर पहुंची कीमतें

- विज्ञापन -

Petrol Prices Pakistan: पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करते हुए इसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है. गंभीर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 330 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार रात पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपये और डीजल की कीमत में 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया.

इसके बाद पेट्रोल और ‘हाई-स्पीड’ डीजल (एचएसडी) की कीमतें 330 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं. समाचार-पत्र ‘डॉन’ ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का 330 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है. अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसके पहले एक सितंबर को भी कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

- विज्ञापन -

30 दिन से कम में 2 बार बढ़ी कीमतें

एक महीने से भी कम समय में 2 बार इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने से पाकिस्तान के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा. पेट्रोल और एचएसडी का उपयोग सभी निजी और सार्वजनिक सेवा वाहनों द्वारा किया जाता है. वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी होने से माल ढुलाई महंगी होने के आसार है. इसका सीधा असर खाद्य पदार्थों और मध्यम व निम्न आय वर्ग के परिवारों पर पड़ने की आशंका है. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला वैश्विक परिस्थतियों को देखकर लिया गया है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वैश्विक कीमतों पर बढ़ते दबाव का बोझ जनता पर कम-से-कम डालने का प्रयास किया गया है.

कंगाल हो रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट हो रही है. जनवरी 2022 में पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व 16.6 अरब डॉलर था. मार्च में यह गिरकर 14.1 अरब डॉलर पर आ गया था. वहीं, ठीक एक साल बाद यानी मार्च 2023 में पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व घटकर केवल 4.3 अरब डॉलर रह गया. जुलाई के आंकड़ों में इसमें कुछ सुधार दिख रहा है. 21 जुलाई 2023 तक पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 8.7 अरब डॉलर था.

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार