
राम मंदिर बनाने के नाम पर कई फर्जी गैंग वसूल रहे चंदा, कई फर्जी गैंग सक्रिय
भारत में बहुत दानवीर हैं और अयोध्या में बन रहे भगवान राम की मंदिर को कुछ बड़े दानवीर ही बनवा सकते हैं, दानवीर करोड़ों दे भी रहें हैं। मंदिर निर्माण में अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी जैसे आस- पास के हजारों को फ्री में श्रमदान कर रहे हैं। हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में राम मंदिर के नाम पर जबरन चंदा वसूला जा रहा है। 10 रूपये की एक पर्ची है जबरन 5/10-20 पर्ची कटवाई जा रही है, राम के नाम पर आम जनता से लूट बंद करो, हो सकता है कई राज्यों में चंदा वसूली गैंग फर्जी हो, सरकार इस गैंग पर अंकुश लगाए, राम नाम पर गरीबों को मत लूटो।