शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पवन सिंह: विवादित वीडियो के बाद अंजलि राघव से मांगी माफी, कहा- ‘गलत इरादा नहीं था’

Share

Lucknow News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक विवाद के केंद्र में हैं। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पवन सिंह को सह-कलाकार अंजलि राघव की कमर छूते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री से संन्यास लेने की बात कही।

सोशल मीडिया पर मचा तूफान

वायरल वीडियो में पवन सिंह और अंजलि राघव स्टेज पर नजर आ रहे थे। पवन सिंह द्वारा अंजलि की कमर छूने पर वह असहज दिखीं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ी प्रतिक्रिया पैदा की। कई यूजर्स ने पवन सिंह के व्यवहार की आलोचना की और उन पर ट्रोलिंग की।

यह भी पढ़ें:  PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 20 लाख घरों को मिली मुफ्त बिजली, अब 30 लाख और जोड़ने की तैयारी

इंस्टाग्राम पर मांगी माफी

लगातार बढ़ते विवाद के बीच पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अंजलि राघव से माफी मांगी। पवन सिंह ने लिखा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था। उन्होंने व्यस्त शेड्यूल का हवाला देते हुए कहा कि वह अंजलि का लाइव नहीं देख पाए।

अंजलि ने स्वीकार की माफी

अंजलि राघव ने पवन सिंह की माफी स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं। अंजलि ने पवन सिंह को सीनियर कलाकार बताते हुए उनकी माफी स्वीकार की। हालांकि इससे पहले उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें:  Supreme Court: बिना लॉ डिग्री के CJI बने थे यह जज, सोशल मीडिया पर फिर छिड़ी चर्चा

अंजलि का इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

विवाद के बाद अंजलि राघव ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम जारी नहीं रख पाएंगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वह इस फील्ड में सहज महसूस नहीं करती हैं। अंजलि ने अपने फैंस से भी इस बारे में सलाह मांगी थी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News