Sirmaur News: आपदा के बीच राजस्व विभाग के पटवारी ने अवसर खोज लिया. पीड़ित परिवार से राहत राशि के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली. इस पर पीड़ित ने विजिलेंस को शिकायत दे दी और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का है.
दरअसल, हुआ यूं कि शिमला के नारकंडा पटवार सर्कल में राम लाल का घर भारी बारिश के चलते टूट गया. सरकार की तरफ से उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये राहत राशि मंजूर हुई थी. इस पर पटवारी राकेश शर्मा इन पैसों को देने के एवज में रिश्वत मांगने लगा. ऐसे में फिर पीड़ित राम लाल ने विजिलेंस को शिकायत दे दी. विजिलेंस टीम ने पटवारी को अरेस्ट कर लिया है. विजिलेंस में इंस्पेक्टर छतर सिंह की अध्यक्षता में ट्रैप टीम बनाई और पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
विजिलेंस में इंस्पेक्टर छतर सिंह की अध्यक्षता में ट्रैप टीम बनाई और पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. विजिलेंस ब्यूरो ने कहा है कि मामले में आगामी जांच जारी है. विजिलेंस ने बताया कि आरोपी पटवारी सहायता राशि देने के एवज में 20 हजार रुपये मांग रहा था.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते 2300 के करीब घर गिरे हैं और सरकार की तरफ से पीड़ितों को 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक राहत राशि प्रदान की जा रही है.