शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पटना शूटआउट: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 की हुई पहचान

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शेरू सिंह गैंग के शूटरों को पकड़ा।

Share

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह हुए पटना शूटआउट में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने सनसनी मचा दी। बिहार पुलिस और एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, हत्याकांड के 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई हुई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा। पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

शेरू सिंह ने रची हत्या की साजिश

जांच में पता चला कि शेरू सिंह ने चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची। वह बंगाल की जेल में बंद है। शेरू ने तौसीफ बादशाह सहित शूटरों को हायर किया। दोनों पहले बक्सर में दोस्त थे, लेकिन बाद में दुश्मनी हो गई। तौसीफ ने इस हत्याकांड को लीड किया। पुलिस ने 10 शूटरों के नामों की पहचान की, जिनमें बलवंत, अभिषेक, मोनू सिंह, नीलेश, सूर्यमान और नीशू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  मौसम अपडेट: दिल्ली-एनसीआर में फिर से शुरू हुई बारिश, उत्तराखंड-यूपी में अलर्ट, बिहार में मानसून सक्रिय

अस्पताल में बेखौफ घुसे शूटर

चंदन मिश्रा बेऊर जेल में सजा काट रहा था और पैरोल पर इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था। गुरुवार सुबह दो बाइक पर छह शूटर अस्पताल पहुंचे। पांच शूटरों ने कमरा नंबर 209 में घुसकर चंदन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सीसीटीवी फुटेज में वे हथियार लहराते दिखे। वारदात के बाद वे बाइक से फरार हो गए। यह घटना बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है।

पुलिस की तेज कार्रवाई

पटना पुलिस और एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल में छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के बंगाल में छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद विशेष टीम को फ्लाइट से भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे। गिरफ्तारी की संख्या बढ़ सकती है। सीसीटीवी फुटेज से शूटरों की पहचान हुई, जिसमें तौसीफ बादशाह मुख्य आरोपी है।

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर: कठुआ में बादल फटने से 4 की मौत, 6 घायल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News