New Delhi News: संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें आयोजित होंगी। मोदी सरकार इस सत्र में 10 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद राजनीतिक पारा काफी चढ़ा हुआ है।
विपक्ष ला सकता है महाभियोग प्रस्ताव
विपक्षी दल इस बार काफी आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्ष चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के मामले में भी रिपोर्ट आ सकती है। दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट का मुद्दा भी गूंजेगा। विपक्ष वोट चोरी और एसआईआर (SIR) जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़ा है।
सरकार पेश करेगी ये 10 प्रमुख बिल
सरकार इस सत्र में कामकाज निपटाने पर जोर देगी। पेश होने वाले बिलों की सूची में एटॉमिक एनर्जी बिल और हायर एजुकेशन कमीशन बिल शामिल हैं। इसके अलावा नेशनल हाईवे और कॉर्पोरेट लॉ में संशोधन बिल भी आएंगे। सरकार सिक्योरिटीज मार्केट कोड और इंश्योरेंस लॉ में बदलाव के बिल भी संसद में रखेगी।
क्रमांक बिल का नाम
- 1. एटॉमिक एनर्जी बिल
- 2. हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल
- 3. नेशनल हाईवे (अमेंडमेंट) बिल
- 4. कॉर्पोरेट लॉ (अमेंडमेंट) बिल
- 5. सिक्योरिटीज मार्केट कोड बिल (SMC)
- 6. मैन्युफैक्चरर्स एंड सर्विस टैक्स (अमेंडमेंट) बिल
- 7. कॉन्स्टिट्यूशन (131वां संशोधन) बिल
- 8. रिपीलिंग एंड अमेंडमेंट बिल
- 9. ऑर्बिट्रेशन एंड कंसिलिएशन (अमेंडमेंट) बिल
- 10. इंश्योरेंस लॉ (अमेंडमेंट) बिल
सर्वदलीय बैठक में नहीं बनी बात
सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सहमति नहीं बन पाई। विपक्ष चुनाव सुधारों और एसआईआर पर तुरंत चर्चा चाहता है। वहीं सरकार वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा कराना चाहती है। पिछले मानसून सत्र में भी काफी हंगामा हुआ था। तब लोकसभा में तय समय से बहुत कम काम हो पाया था। सरकार ने साफ कहा है कि किसी भी हंगामे की जिम्मेदारी विपक्ष की होगी।
