29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

पेपर लीक मामला: मुख्य आरोपी और दोनों बेटों की न्यायिक हिरासत 3 जून तक बढ़ी

Click to Open

Published on:

Hamirpur News: भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में छह आरोपियों को सोमवार को फिर से हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 3 जून तक बढ़ाने का फैसला न्यायाधीश ने सुनाया।

Click to Open

इन आरोपियों में शामिल मुख्य आरोपी उमा आजाद, उसके दोनों बेटे नितिन आजाद, निखिल आजाद पिछले करीब पांच महीने से सलाखों के पीछे हैं। विजिलेंस ने पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में 23 दिसंबर 2022 को भंग हो चुके चयन आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद और उसके बेटे निखिल आजाद को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद सिलसिलेवार अन्य आरोपियों की विभिन्न पेपर लीक मामलों में गिरफ्तारी हुईं। सोमवार को एसआईटी ने मुख्य आरोपी उमा आजाद, उसके बेटों निखिल आजाद, नितिन आजाद, आरोपी चपरासी मदन लाल, किशोरी लाल, दलाल सोहन सिंह को न्यायालय में पेश किया, जहां से अब यह छह आरोपी 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं।

अभी तक तनु शर्मा, अजय शर्मा, शशिपाल, नीरज कुमार, विशाल चौधरी, दिनेश कुमार, कला अध्यापक अभ्यर्थी सुनीता देवी, रवि कुमार, आरोपी एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर, दलाल की पत्नी शैलजा कुमारी, उमा आजाद की भांजी ममता उर्फ सोनिया को ही न्यायालय से जमानत मिली है।

जेई सिविल और पोस्ट कोड 817 में एफआईआर की नहीं मिली मंजूरी

जेई सिविल और पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी भर्ती परीक्षा गड़बड़ी मामले की जांच मार्च माह में पूरी हो चुकी है। जांच में इन दोनों परीक्षाओं के पेपर लीक होने की पुष्टि हो चुकी है। एसआईटी ने इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी, जोकि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

अभी तक पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी, पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी, पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर, पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर, पोस्ट कोडि 980 कला अध्यापक, पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पोस्ट कोड 962 सचिवालय क्लर्क भर्ती परीक्षा मामले में ही एफआईआर दर्ज हुईं है।

मुख्य आरोपी समेत छह आरोपियों को सोमवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन सभी की न्यायिक हिरासत 3 जून तक बढ़ा दी गई है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open