रविवार, जनवरी 4, 2026
3.3 C
London

पल्लवी केस: घर पहुंचे मंत्री गोमा, CM सुक्खू ने फोन पर दिया बड़ा भरोसा, ‘दोषियों को नहीं छोड़ेंगे’

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने शनिवार शाम को दिवंगत पल्लवी के परिवार से मुलाकात की। मंत्री गोमा धर्मशाला स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान माहौल काफी गमगीन हो गया। मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

CM सुक्खू ने फोन पर की बात

मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने एक अहम पहल की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की बात पीड़ित परिवार से करवाई। मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से ही परिवार का दुख साझा किया। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि मामले की जांच में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: शिमला में 16 हिम कृषि कलस्टर चयनित, 576 किसानों को मिलेगा लाभ

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को स्पष्ट आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच होगी। जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर मंत्री गोमा ने पुलिस विभाग को भी कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द कानून के कटघरे में खड़ा किया जाए।
इस दौरान मंत्री के साथ कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा और पुलिस अधीक्षक अशोक रतन भी मौजूद रहे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दविंद्र जग्गी ने भी परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।

यह भी पढ़ें:  घुमारवीं में नौसेना के पूर्व सैनिक ने हीलियम गैस से की आत्महत्या, पुलिस कर रही स्त्रोत की तलाश

Hot this week

Related News

Popular Categories