सोमवार, जनवरी 19, 2026
8 C
London

पाकिस्तान की पोल खोली! उसी के नेता ने लगाए सेना पर गंभीर आरोप, कहा- 40 मस्जिदों को किया ध्वस्त

International News: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत पर आरोप लगाए। अब उसी के एक कद्दावर नेता ने उसकी पोल खोल दी है। बलूचिस्तान के नेता मीर यार बलूच ने पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने बलूचिस्तान में 40 से ज्यादा मस्जिदों को नष्ट कर दिया है।

भारत की आलोचना पर बलूच नेता ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मस्जिदों की प्रोफाइलिंग पर भारत को निशाना बनाया था। इसके जवाब में बलूच राष्ट्रवादी नेता मीर यार बलूच ने पाकिस्तान को आतंकी देश करार दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के पास भारत की आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें:  इजरायल में फिर खूनी खेल: जुमे के दिन आतंकी ने मचाया कोहराम, कार से रौंदकर और चाकू मारकर ली 2 की जान

पाकिस्तानी सेना पर गंभीर आरोप

मीर यार बलूच एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में करीब 40 मस्जिदें तबाह की हैं। इनमें सीधी बमबारी और पवित्र कुरान को जलाने जैसी घटनाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कलात के खान की मस्जिद का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने टैंक और तोपों से इस मस्जिद पर हमला किया था।

बलूचिस्तान ने भारत के रुख को दिया समर्थन

बलूच नेता ने कहा कि बलूचिस्तान जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर भारत के सैद्धांतिक रुख के साथ पूरी तरह खड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अन्य देशों को अल्पसंख्यक अधिकारों का पाठ नहीं पढ़ा सकता। पाकिस्तान की सेना खुद धार्मिक कट्टरपंथियों का इस्तेमाल करती है। ये कट्टरपंथी हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को दबाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें:  प्रथम विश्व युद्ध: ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों का 109 साल पुराना संदेश बोतल में मिला, जानें पूरा मामला

अल्पसंख्यकों पर होते हैं अत्याचार

मीर यार बलूच ने पाकिस्तान की घरेलू स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई समुदाय लगातार उत्पीड़न झेल रहे हैं। यह बात पूरी दुनिया के सामने है। एक ऐसे देश के पास भारत या अफगानिस्तान को सबक सिखाने की कोई जगह नहीं है।

Hot this week

बांग्लादेश हिंसा: केले के विवाद में हिंदू कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या

Bangladesh News: बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में केले को...

Related News

Popular Categories