Pakistan News: पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पाक जनरल अहमद शरीफ एक महिला पत्रकार के सवाल पर आंख मारते नजर आए। उन्होंने पूर्व पीएम इमरान खान को मानसिक रोगी बताया और फिर यह अजीब हरकत की, जिसकी अब हर जगह निंदा की जा रही है।
पत्रकार के सवाल पर हुआ विवाद
महिला पत्रकार अबसा कोमन ने प्रेस ब्रीफिंग में इमरान खान से जुड़ा सवाल पूछा था। इसके जवाब में डीजी ने खान को ‘जेहनी मरीज’ बताया। जवाब देने के तुरंत बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार को आंख मार दी। कैमरे पर कैद हुई इस हरकत से लोग हैरान हैं और इसे गैर-पेशेवर बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हुई भारी आलोचना
इस घटना के बाद पाक जनरल अहमद शरीफ की सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में अब लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है। यूजर्स इसे देश के लिए एक शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बता रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘देश का मीम’ कहा है।
इमरान खान पर लगाए गंभीर आरोप
जनरल ने इमरान खान पर सेना के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 9 मई को सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के पीछे खान की साजिश थी। सेना ने साफ किया कि वे जनता और फौज के बीच किसी को भी दरार पैदा नहीं करने देंगे।
