बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

Pakistan: जियो के मुकाबले कहां खड़ा है पड़ोसी मुल्क? जानिए वहां कौन सी कंपनी है नंबर 1

Share

New Delhi News: भारत में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल का दबदबा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Pakistan में लोग कौन सा सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं? भारत के इस पड़ोसी मुल्क में टेलीकॉम बाजार की तस्वीर काफी अलग है। वहां सबसे ज्यादा यूजर किस कंपनी के पास हैं, यह जानना दिलचस्प है। चलिए जानते हैं कि Pakistan के मोबाइल नेटवर्क में किसका सिक्का चलता है।

Pakistan की टॉप टेलीकॉम कंपनियां

Pakistan में मोबाइल नेटवर्क के लिए लोग कुछ चुनिंदा कंपनियों पर भरोसा करते हैं। वहां Jazz, Zong और टेलीनॉर (Telenor) जैसी कंपनियों का बोलबाला है। इसके अलावा Ufone भी वहां की एक प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है। लेकिन जब सबसे ज्यादा ग्राहकों की बात आती है, तो Pakistan में मुकाबला कड़ा हो जाता है। सब्सक्राइबर्स की रेस में Jazz कंपनी ने बाजी मारी है और वह टॉप पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:  खालिस्तान: ब्रिटेन का बड़ा प्रहार, बब्बर खालसा समर्थक की संपत्ति जब्त, भारत को मिली बड़ी जीत

जियो के सामने कहां टिकती हैं ये कंपनियां?

आंकड़ों पर नजर डालें तो Pakistan की कंपनी Jazz के पास करीब 7.2 से 7.3 करोड़ (72-73 मिलियन) मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं। दूसरे नंबर पर टेलीनॉर और तीसरे नंबर पर Zong आती है। अक्टूबर 2025 तक Zong के पास करीब 5.19 करोड़ यूजर्स थे। वहीं, भारत में Reliance Jio के पास 50 करोड़ (500 मिलियन) से ज्यादा का सब्सक्राइबर बेस है। इस लिहाज से जियो का नेटवर्क Pakistan की सबसे बड़ी कंपनी से कई गुना विशाल है।

यह भी पढ़ें:  ट्रंप टैरिफ छूट: डोनाल्ड ट्रंप ने नए कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, भारत को अभी राहत नहीं

रिचार्ज के लिए इस्तेमाल होते हैं ये प्लेटफॉर्म

भारत और Pakistan में रिचार्ज के तरीके भी अलग हैं। भारत में हम PhonePe, Google Pay या Paytm का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, Pakistan में लोग नंबर रिचार्ज करने के लिए Ding और MobileRecharge जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। तकनीकी तौर पर दोनों देशों के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बड़ा अंतर देखने को मिलता है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News