Pakistan News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सत्ता परिवर्तन संबंधी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को हटाने की अफवाहों को ‘पूरी तरह झूठा’ बताया है।
सत्ता परिवर्तन की अफवाहों का सच
जुलाई से सोशल मीडिया पर चल रही थी खबरें कि सेना प्रमुख राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं। हालांकि, मुनीर ने स्पष्ट किया कि उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरी एकमात्र इच्छा देश के लिए शहीद होने की है।”
ब्रसेल्स में हुई महत्वपूर्ण बातचीत
जंग मीडिया समूह के स्तंभकार सुहैल वराइच ने बताया कि ब्रसेल्स में हुई एक निजी बैठक में मुनीर ने इस मामले पर चर्चा की। सेना प्रमुख ने कहा कि ये अफवाहें सरकार और सेना के खिलाफ राजनीतिक अराजकता फैलाने का प्रयास हैं।
“मैं सिर्फ देश का रक्षक हूं”
मुनीर ने अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा, “ईश्वर ने मुझे देश का रक्षक बनाया है। मुझे किसी अन्य पद की इच्छा नहीं है।” उन्होंने अमेरिका यात्रा से लौटते समय बेल्जियम में यह बयान दिया था।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री मोहसिन नकवी पहले ही इन अफवाहों का खंडन कर चुके हैं। पाकिस्तानी राजनीति में सेना की भूमिका हमेशा से विवादास्पद रही है, लेकिन मुनीर ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
