Pakistan News: पाकिस्तान के बुनेर जिले में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 220 लोगों की मौत हो चुकी है। राहतकर्मियों ने रातभर चले ऑपरेशन में 63 और शव बरामद किए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है।
बादल फटने से आई तबाही
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले में शुक्रवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने सैकड़ों घरों को तबाह कर दिया। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, पीर बाबा और मलिक पुरा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी इम्तियाज खान ने बताया, “पीर बाबा गांव के पास नाले में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर भी बहकर आए जिससे 60-70 घर तुरंत बह गए। हमारा पुलिस थाना भी डूब गया।”
राहत और बचाव कार्य जारी
सैकड़ों राहतकर्मी प्रभावित इलाकों में लोगों को बचाने और शव निकालने में जुटे हैं। बुनेर के उपायुक्त काशिफ कय्यूम ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान पीर बाबा और मलिक पुरा गांव में हुआ है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार से पूरे पाकिस्तान में मानसून की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। उत्तर और पश्चिमोत्तर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। बाढ़ से बचाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।
