शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पाकिस्तानी सेना: खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के घातक हमले में 10 जवानों की मौत, कई अन्य हुए घायल

Share

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों ने शनिवार सुबह सेना के काफिले पर हमला बोल दिया। इस हमले में कम से कम दस सैनिकों के शहीद होने की खबर है। कई अन्य जवान घायल हुए हैं। सेना का एक वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया है।

यह हमला मिरयान तहसील में हुआ जो अफगानिस्तान की सीमा के नजदीक है। आतंकियों ने सड़क किनारे छिपकर पहले आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद उन्होंने सैनिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज मीलों दूर तक सुनाई दी। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी जारी नहीं की है। ओएसआईएनटी अपडेट्स के अनुसार हमला तब हुआ जब सैन्य काफिला सीमावर्ती इलाके से गुजर रहा था। एक वीडियो फुटेज में धुएं और क्षतिग्रस्त वाहन को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  ट्रंप-पुतिन मुलाकात: पुतिन के साथ वार्ता विफल हुई तो भारत पर लगाएंगे अतिरिक्त टैरिफ, अमेरिका की नई धमकी

हमले की रणनीति

बताया जा रहा है कि हमला करने वाले टीटीपी के पंद्रह से बीस हथियारबंद आतंकी थे। उन्होंने सुरक्षा बलों के वाहनों पर पहले बम से हमला किया। फिर भागने का मौका न देते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस तरह के हमले को अंजाम देना आतंकियों की बढ़ती हिम्मत को दिखाता है। यह इलाका पहले भी आतंकी घटनाओं के लिए जाना जाता रहा है।

इस घटना से सिर्फ एक दिन पहले ही टीटीपी ने इसी इलाके में एक सेना चौकी पर कब्जा कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां तैनात सैनिक आतंकियों की संख्या और हमले की तीव्रता देखकर पीछे हट गए थे। यह लगातार हो रहे हमले पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं।

प्रांत में बढ़ता आतंकवाद

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इस साल आतंकी हिंसा में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। साल 2025 में अब तक इस इलाके में छह सौ पांच से ज्यादा आतंकी घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें सेना के ठिकानों और सुरक्षा बलों पर हमले प्रमुख हैं। आतंकी लगातार नए तरीके अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया: पीएम एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन के साथ रचाई शादी, पद पर रहते ऐसा करने वाले पहले नेता

सितंबर महीने में वजीरिस्तान में हुए ऐसे हमले में बारह सैनिक शहीद हुए थे। इसके अलावा बन्नू में सितंबर के पहले हफ्ते में ही एफसी मुख्यालय पर हमले में छह जवान मारे गए थे। ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल टीटीपी ने एक हजार इक्यासी लोगों की मौत का कारण बना।

सरकार की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार के हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने अफगानिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी जमीन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाए। पाकिस्तानी सेना ने घटना स्थल पर तलाशी अभियान चलाया है।

सुरक्षा बल आतंकियों का पीछा कर रहे हैं। इस पूरे मामले ने सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News