BJP workers thrashed Owaisi’s councilors: यूपी के मेरठ जिला स्थित चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह में शुक्रवार को मेयर सहित निगम और नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह था।
शपथ ग्रहण समारोह वंदे मातरम से शुरू हुआ, जिसका एआईएमआईएम के सदस्यों ने विरोध किया। बीजेपी के लोगों ने उन्हें खड़े होने को कहा। बस यही से ही विवाद शुरू हुआ हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
बता दें कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था। मंच पर मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी मेयर और पार्षदों को शपथ दिलाने पहुंची थीं। मंच पर बैठी। जिलाधिकारी और एसपी ट्रैफिक सीओ भरी फोर्स के साथ व्यवस्था संभाले हुए थे। एआईएमआईएम के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रगान गा लेंगे, भारत हिंदुस्तान जिंदाबाद बोल देंगे, लेकिन वंदे मातरम नहीं गाएंगे।
BJP workers thrashed Owaisi’s councilors: उन्होंने कहा कि ये प्रोग्राम बीजेपी का नहीं है, ये मेयर और पार्षदों का है और जितनी भी बीजेपी की गुंडागर्दी हुई है, वो सब जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है। अभी तो ये शुरुआत है, आगे ये लोग क्या करेंगे।