Himachal News: मंडी जिले के गोहर (Gohar) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (PM Shri GMSSS) के अंदर घुसकर बाहरी युवकों ने छात्रों की पिटाई कर दी। यह घटना लंच टाइम (Recess) के दौरान हुई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Himachal News में स्कूल सुरक्षा को लेकर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
लंच टाइम में हुई गुंडागर्दी
घटना 30 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:45 बजे हुई। स्कूल में लंच की छुट्टी चल रही थी। तभी चार बाहरी युवक स्कूल कैंपस में घुस आए। इन युवकों की पहचान बुद्धि सिंह, नरेंद्र कुमार, समीर और सुनील कुमार के रूप में हुई है। ये युवक पहले 11वीं कक्षा के छात्र ईशांत शर्मा से मिले। इसके बाद उन्होंने अचानक वहां मौजूद अन्य छात्रों पर हमला बोल दिया।
टीचर के रोकने पर भी नहीं रुके आरोपी
आरोपियों ने 11वीं कक्षा के छात्र ईशांत भारती, तिशल और धीरज कुमार को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद शिक्षिका रीता पटियाल ने बीच-बचाव की कोशिश की। अन्य छात्रों ने भी हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी लगातार छात्रों को पीटते रहे। यह देखकर स्कूल में अफरातफरी मच गई। प्रिंसिपल कश्मीर सिंह और लेक्चरर गितेंद्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन किया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
सूचना मिलते ही थाना गोहर की पुलिस टीम स्कूल पहुंची। मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की धारा 332(c), 115(2), 126(2) और 3(5) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने चारों आरोपियों और छात्र ईशांत शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्कूल में गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
