
Countdown to International Yoga Day-2022 पर जागरूकता शिविर का आयोजन
हमीरपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हमीरपुर(हि0प्र0) द्वारा आज पाठशाला मटाहणी, जिला हमीरपुर में countdown to International Yoga day-2022 पर जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता षिविर का आयोजन षिक्षा विभाग व आर्ट आफ लिविंग संस्था के सहयोग से किया गया।
इस जागरूकता षिविर की अध्यक्ष्ता रेनू कौषल, प्रधानाचार्य रावमा पाठशाला मटाहणी,तह व जिला हमीरपुर ने की। countdown to International Yoga day-2022 पर जागरूकता षिविर में आर्ट आफ लिविंग संस्था से आये योगा इन्सटक्टर अंकित षर्मा व मोहित षर्मा ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों को ताडआसन, पर्वत आसन, कोण आसन भ्रामरी आसन, कपालभाती आसन व तितली आसन आदि को विस्तारपूर्वक सिखाया औरस्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकोंने भी योग के आसनों को सीखा। इस मौंके पर पाठशाला मटाहणी, जिला हमीरपुर का समस्त स्टाफ व प्रभारी सुरजीत सिंह ,क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरों हमीरपुर मौजूद थे।