शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

ऑपरेशन सिंदूर: अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला, जानें सलमान खुर्शीद के बारे क्या कहा

Operation Sindoor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही और कांग्रेस के सवालों का करारा जवाब दिया। शाह ने सलमान खुर्शीद के इंटरव्यू का जिक्र कर हंगामा मचाया।

Share

Delhi News: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सोमवार को तीन आतंकवादी मारे गए। शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सलमान खुर्शीद के इंटरव्यू को मोबाइल में सेव करने की बात कही और इसे संसद में दिखाने की चुनौती दी।

सलमान खुर्शीद के इंटरव्यू पर हंगामा

अमित शाह ने सलमान खुर्शीद के बयान का जिक्र कर माहौल गर्म कर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुर्शीद का इंटरव्यू टीवी पर दिखाने को तैयार हैं। शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बार-बार आतंकवादियों के पाकिस्तान भागने का दावा करती थी। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों को मार गिराया, जिससे कांग्रेस के सवाल बेमानी हो गए। इस बयान से सदन में हंगामा शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें:  धनतेरस खरीदारी: शिमला के बाजारों में उमड़ी भीड़, कांसे के बर्तनों और आभूषणों की रही सबसे ज्यादा डिमांड

पाकिस्तान पर कांग्रेस को घेरा

शाह ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को लेकर गलत नीतियों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने विभाजन स्वीकार नहीं किया होता, तो पाकिस्तान का वजूद ही नहीं होता। शाह ने जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गलतियों की वजह से ही PoK आज भी मुद्दा बना हुआ है। उन्होंने 1960 में सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को देने और शिमला समझौते में PoK को भूलने का जिक्र किया।

चिदंबरम के बयान पर सवाल

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर शाह ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने आतंकियों के पाकिस्तानी होने पर सवाल उठाकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश की। शाह ने दावा किया कि मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी और चॉकलेट बरामद हुईं। उन्होंने चिदंबरम से पूछा कि वह किसे बचाना चाहते हैं और पाकिस्तान को क्लीन चिट देने से क्या हासिल होगा।

यह भी पढ़ें:  यासीन मलिक: सरला भट्ट हत्याकांड मामले में 9 स्थानों पर छापे, SIA जुटा रही सबूत
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News