Delhi News: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सोमवार को तीन आतंकवादी मारे गए। शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सलमान खुर्शीद के इंटरव्यू को मोबाइल में सेव करने की बात कही और इसे संसद में दिखाने की चुनौती दी।
सलमान खुर्शीद के इंटरव्यू पर हंगामा
अमित शाह ने सलमान खुर्शीद के बयान का जिक्र कर माहौल गर्म कर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुर्शीद का इंटरव्यू टीवी पर दिखाने को तैयार हैं। शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बार-बार आतंकवादियों के पाकिस्तान भागने का दावा करती थी। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों को मार गिराया, जिससे कांग्रेस के सवाल बेमानी हो गए। इस बयान से सदन में हंगामा शुरू हो गया।
पाकिस्तान पर कांग्रेस को घेरा
शाह ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को लेकर गलत नीतियों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने विभाजन स्वीकार नहीं किया होता, तो पाकिस्तान का वजूद ही नहीं होता। शाह ने जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी गलतियों की वजह से ही PoK आज भी मुद्दा बना हुआ है। उन्होंने 1960 में सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को देने और शिमला समझौते में PoK को भूलने का जिक्र किया।
चिदंबरम के बयान पर सवाल
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर शाह ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने आतंकियों के पाकिस्तानी होने पर सवाल उठाकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश की। शाह ने दावा किया कि मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी और चॉकलेट बरामद हुईं। उन्होंने चिदंबरम से पूछा कि वह किसे बचाना चाहते हैं और पाकिस्तान को क्लीन चिट देने से क्या हासिल होगा।
