26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

Online Fraud: HRTC के एक रिटायर्ड ऑफिसर से ठगे 1.50 लाख रुपये

Click to Open

Published on:

Click to Open

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है. यहां ठगों ने एचआरटीसी के रिटायर्ड ऑफिसर से 1 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित एचआरटीसी के रिटायर्ड ऑफिसर अजय गुप्ता ने बताया कि उनके पास गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे 7415265845 नंबर से कॉल आया.

शख्स ने अपना नाम मोहन लाल बताया, जो मेरे करीबी दोस्त हैं. उसने कहा कि मेरे किसी करीबी का एक्सीडेंट हो गया है और वो इस समय अस्पताल में है. आरोपी ने कहा कि वह ऑनलाइन अस्पताल में रुपये भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन रुपये अकाउंट से ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं.

Click to Open

इसलिए मैं आपके अकाउंट में रुपये भेज रहा हूं और आप उन रुपयों को गूगल पे (Google Pay) के अकाउंट में ट्रांसफर कर दें, जिसका क्यूआर कोड (QR Code) मैं आपको भेजूंगा.”

रिटायर्ड ऑफिसर को ऐसे लिया झांसे में  

पीड़ित अजय गुप्ता को आवाज अपने दोस्त मोहन लाल की लगी. मगर, उन्हें थोड़ा शक हुआ क्योंकि आरोपी किसी दूसरे नंबर से फोन कर रहा था. इस पर अजय ने उनसे कहा कि आप मुझे दूसरे नंबर से क्यों कॉल कर रहे हो, तो शख्स ने कहा कि मेरे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है. इसलिए मैं इस नंबर से फोन कर रहा हूं.

अजय उनकी बातों में आ गए. वह गूगूल पे का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता से कहा कि वो उस नंबर पर गूगल पे कर दें. तभी कुसुम के फोन पर एक फ्रॉड मैसेज आया कि आपके नंबर पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. पति-पत्नी ने उस मैसेज पर भरोसा कर लिया और अपना अकाउंट बिना चेक किए ही उस शख्स द्वारा भेजे गए QR Code पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

धीरे-धीरे आरोपी ने हड़पे 1 लाख 30 हजार रुपये

थोड़ी ही देर बाद उसी शख्स ने फिर फोन किया और कहा कि रुपयों की और जरूरत है. फिर ऐसा करते-करते हुए उसने कुल एक लाख रुपये दंपति से ठग लिए. बाद में वह उनसे और रुपये मांगने लगा. मगर, लिमिट पूरी होने के कारण दंपति उसे पैसा नहीं भेज पाए.

फिर शख्स ने उन्हें कहा कि वह किसी और के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करवा दें. आरोपी ने शख्स ने कहा, ”मैंने आपको 50 हजार रुपये फिर से भेजे हैं.” दंपति को लगा कि अब वो तो लिमिट खत्म होने के कारण पैसा नहीं भेज पाएंगे, तो उन्होंने अपने ही एक रिश्तेदार से उस शख्स के अकाउंट में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए. फिर उस नंबर से फिर कॉल आया और 50 हजार की और डिमांड करने लगा.

पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया 

दंपति ने अपनी ही बेटी को फोन करके कहा कि उस अकाउंट में 50 हजार ट्रांसफर कर दे. मगर, जैसे ही उनकी बेटी पैसे ट्रांसफर करने लगी. तभी मोहन लाल के असली नंबर से अजय को फोन आया. तब उसने कहा कि मैंने तो रुपये मांगे ही नहीं.

दंपति को उस समय यह समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ ठगी हुई है. हालांकि, उनकी बेटी ने 50 हजार तब तक ट्रांसफर नहीं किए थे. नहीं तो शायद वो 50 हजार रुपये भी उनके हाथ से निकल जाते.

साइबर सेल आरोपी की तलाश में जुटा

परेशान दंपति ने सबसे पहले अपने अकाउंट को बंद करवाया. फिर तुरंत नजदीकी थाने पहुंचे. वहां उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. साथ ही साइबर सेल में भी मामला दर्ज करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने ठगी का शिकार हुए दंपति को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में उनकी पूरी सहायता करेंगे. 

वहीं, इस मामले पर SP Kangra शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उनके पास साइबर ठगी को लेकर शिकायत आई है. साइबर सेल को कार्यवाही के आदेश दिए गए है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी.  

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open