सोमवार, दिसम्बर 22, 2025

OnePlus: OnePlus 15R सेल शुरू होते ही मचेगी लूट, फ्री मिल रहा यह महंगा गैजेट!

Share

New Delhi News: टेक प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। दिग्गज कंपनी OnePlus आज अपना सबसे दमदार फोन भारत में बेचनी शुरू कर रही है। OnePlus 15R की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए खजाना खोल दिया है। इस फोन पर भारी डिस्काउंट और मुफ्त गिफ्ट्स मिल रहे हैं। यह प्रीमियम फोन अपने फीचर्स के कारण चर्चा में है।

हजारों की छूट और फ्री गिफ्ट्स

OnePlus ने ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार ऑफर्स पेश किए हैं। HDFC और Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा। खुशخبरी यहीं खत्म नहीं होती है। पहले आने वाले ग्राहकों को 2,299 रुपये कीमत वाले OnePlus Nord Buds 3 बिल्कुल फ्री दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  बैंक अवकाश: आज जम्मू-कश्मीर में बंद रहेंगे बैंक, 27-28 सितंबर को पूरे देश में होगी छुट्टी

कीमत और वेरिएंट की जानकारी

इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल का दाम 52,999 रुपये रखा गया है। यह फोन चारकोल ब्लैक, मिंट ग्रीन और इलेक्ट्रिक वॉयलेट रंगों में उपलब्ध है। OnePlus के फैंस इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

रॉकेट जैसी रफ्तार और डिस्प्ले

OnePlus 15R में अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर लगा है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है। यह Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 पर चलता है। फोन में 6.83 इंच का बड़ा 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। इसका 165Hz रिफ्रेश रेट गेमिंग को बेहद स्मूद बनाता है। धूप में देखने के लिए इसमें 1,800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।

यह भी पढ़ें:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: बैंकों और बीमा कंपनियों के पास 1.84 लाख करोड़ रुपये की बिना दावे वाली संपत्तियां, शुरू किया विशेष अभियान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News