शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
9 C
London

बैंक की एक गलती और डूब गए 3 लाख: अमेरिका से आए पैसे बंगाल में निकले, मैनेजर बेखबर

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के टाहलीवाल स्थित एक बैंक में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ अमेरिका से भेजे गए 3 लाख 22 हजार रुपए सही खाते में नहीं पहुंचे। बैंक की तकनीकी गलती से यह भारी रकम किसी अनजान व्यक्ति के खाते में चली गई। हैरानी की बात यह है कि उस शख्स ने तीन दिन के भीतर सारे पैसे निकाल भी लिए। पीड़ित महिला अब बैंक के चक्कर काट रही है।

अमेरिका से भाई ने भेजे थे पैसे

नंगलकलां निवासी पूनम ने बताया कि उनके भाई सतीश कुमार अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं। उन्होंने 10 दिसंबर 2025 को बहन के खाते में 3.22 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। यह राशि बैंक के आईएफएससी (IFSC) कोड के जरिए भेजी गई थी। लेकिन यह पैसा पूनम के खाते में जमा होने के बजाय किसी और खाते में क्रेडिट हो गया। पीड़िता ने बैंक में शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश मौसम: पूरे प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि, रोहतांग में जमी बर्फ; जानें कब से खराब होगा मौसम

पीड़िता ने एक रुपया भेजकर खोली पोल

बैंक अधिकारियों ने तर्क दिया कि अगर आईएफएससी कोड बैंक का है, तो पैसा दूसरे खाते में नहीं जा सकता। बैंक के इस दावे की सच्चाई जानने के लिए पूनम ने खुद जांच की। उन्होंने अपने खाते से उसी संदिग्ध खाते में एक रुपया ट्रांसफर किया। वह पैसा सफलतापूर्वक चला गया। इस प्रयोग ने बैंक की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बंगाल के व्यक्ति ने खाली किया खाता

जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति के खाते में गलती से पैसा गया, वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसने मौका देखते ही तीन दिन में पूरी रकम निकाल ली। टाहलीवाल पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया है। उसने पैसे लौटाने के लिए कुछ दिनों का समय माँगा है।
वहीं, बैंक मैनेजर आशीष ठाकुर का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है। शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान, HRTC कर्मचारियों को मिलेगा 3% महंगाई भत्ता और बकाया मेडिकल बिल

Hot this week

Related News

Popular Categories