33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

पोस्टिंग लेने पहुंची महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़, बोली, जहां चाहो वहीं पोस्टिंग का दिया लालच

- विज्ञापन -

Uttar Pradesh News: यूपी के लखनऊ में हेड कांस्टेबल पर महिला सिपाही से छेड़छाड़ और अभद्रता करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी से ट्रांसफर होकर लखनऊ पहुंची महिला सिपाही को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में आमद यानी पोस्टिंग करवानी थी.

गुरुवार यानी रक्षाबंधन के दिन वह कमिश्नर ऑफिस पहुंची. त्योहार की वजह से ऑफिस में छुट्टी जैसा माहौल था.

- विज्ञापन -

महिला सिपाही का आरोप है कि वहां तैनात पुलिस कर्मी ने उनके साथ छेड़छाड़ की. जब उसने विरोध किया, तो मनचाही पोस्टिंग कराने का लालच दिया. फिलहाल, महिला ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद जॉइंट सीपी कानून-व्यवस्था आकाश कुलहरी ने पूरे मामले की जांच के आदेश DCP सेंट्रल को दिए हैं.

पीड़िता ने शिकायत में बताया, ”मेरी तैनाती बाराबंकी में थी. कुछ दिन पहले ही मेरा ट्रांसफर लखनऊ हुआ था. मुझे अपनी पोस्टिंग करवानी थी. इसके लिए पता किया तो पुलिस कमिश्नर ऑफिस के कमरा नंबर-57 से होने की जानकारी मिली. रक्षाबंधन के दिन कमिश्नर ऑफिस पहुंची तो वहां ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे. वहां पर एक हेड कॉन्स्टेबल मौजूद था. उससे पूरी बात बताई, तो उसने कुर्सी पर बैठाया. बातचीत के दौरान वह कुर्सी से उठा और अभद्रता करने लगा​​​​.”

‘जहां चाहोगी, वहां पोस्टिंग करा देंगे’

पीड़िता ने कहा, ”जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मनचाही पोस्टिंग दिलाने का लालच देने लगा. कहने लगा कि जहां चाहोगी, वहां पोस्टिंग दिला देंगे. बस बात मान जाओ. इसके बाद मैं वहां से चुपचाप निकल गई. दूसरे दिन शुक्रवार को कमिश्नर ऑफिस पहुंची और मामले की जानकारी बड़े बाबू को दी. लेकिन उन्होंने भी इसे हल्के में लिया. जिसके बाद मैंने जेसीपी कानून व्यवस्था के पास शिकायत दी. जेसीपी कानून व्यवस्था ने मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को सौंपी है.”

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार