31.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

Sanvidhan Sadan: संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा पुराना संसद भवन, पीएम मोदी ने किया अनुरोध

- विज्ञापन -

Old Parliament Buiding known as ‘Samvidhan Sadan: नए संसद भवन को बन जाने पर आज आज से इस सदन में कार्यवाहीशुरू होने जा रही है. नए सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी पुराने संसद भवन में मंगलवार को अपना आखिरी भाषण दिया है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कहा कि आज हम एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रहे है. वहीं अपने संबोधन में अनुरोध करते हुए कहा कि मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए. इसे सिर्फ ‘पुराना संसद भवन’ कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर आप सब की सहमती हो तो इसे भविष्य में ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए.

- विज्ञापन -

Video:

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार