Sirmaur News: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन और औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के 13 एटीएम में कैश डालने के नाम पर 24.65 लाख रुपये का गबन हुआ है। आरोपित एटीएम में कैश डालने के लिए अधिकृत कंपनी का एग्जीक्यूटिव आफिसर है।
भारतीय स्टेट बैंक के आडिट में यह राजफाश हुआ है। कैश निकालने वाले उपभोक्ताओं व ट्रांजेक्शन की राशि में भारी अंतर आ रहा था।
एसबीआइ और एचडीएफसी के एटीएम से किया राशि का गबन
जब बैंक का ऑडिट हुआ तो सामने आया कि बैंक ने एटीएम में कैश डालने वाली जिस कंपनी को अधिकृत किया था, उसका एग्जीक्यूटिव आफिसर ही धोखाधड़ी कर रहा था। नाहन में एसबीआइ और एचडीएफसी के एटीएम से इस राशि का गबन किया गया है। नाहन पुलिस के अनुसार एग्जीक्यूटिव आफिसर दीपचंद ने 24.65 लाख रुपये गायब किए हैं।
बैंक प्रबंधन ने आरोपित के खिलाफ नाहन थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपित ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है। आरोपित ने सात लाख रुपये जमा भी करवा दिए हैं। दीपचंद निवासी रामाधोन नाहन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला दर्ज किया है।