6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

शिमला में व्यक्ति के महिला के साथ की अश्लील हरकतें, आईपीसी 354 में मामला दर्ज

Shimla News: राजधानी शिमला के शेघी में एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पुलिस को दी अपनी शिकायत में अनीता नाम की महिला ने बताया कि वह मोहरी कुफ्ता से शोघी का सामान लेने जा रही थी. शोघी में उसे प्रकाश नाम का एक व्यक्ति मिलता है, जो उसका दूर का रिश्तेदार है। दोनों का कमरा भी एक ही साइड में पड़ता है।

प्रकाश अनीता से कहता है कि देर रात हो गई है, वह उसे घर छोड़ देगा। रात करीब 8 बजे जब दोनों हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो प्रकाश ने जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। मना करने के बावजूद प्रकाश अश्लील हरकतें करता रहा। अनीता चिल्लाती हुई भागी और सारी बात पति को बताई। इसके बाद थाने में जाकर शिकायत की।

बालूगंज में मामला दर्ज
अनीता ने बालूगंज थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश से पूछताछ की जा रही है. वह शिमला में मजदूरी कर अपना गुजारा करता है। वह कई बार अनीता के कमरे में भी जा चुका है, लेकिन उसने ऐसी बदतमीजी पहली बार की।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!