Shimla News: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा डॉक्टरों का एनपीए बन्द करने के फैसले पर भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि सरकार ने डॉक्टरों को मिलने वाला एनपीए बंद करना चिकित्सकों के साथ अन्याय है।
रणधीर शर्मा ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने शिमला में पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के किराए में सीधे-सीधे 100 फीसद का इजाफा किया गया। इस फैसले से आम लोग मुश्किल में हैं। एनपीए बंद करने के फैसले का विरोध करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि एनपीए बन्द करने को लेकर जारी अधिसूचना में इस बात का भी उल्लेख नहीं है कि नए भर्ती होने वाले डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकते हैं या नहीं। साथ ही इस निर्णय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में डॉक्टर बनने के इच्छुक युवा निराश होंगे।
उन्होंने कहा अनुबंध कर्मचारियों को 2 वर्ष की अवधि पूरी करने पर अब तक नियमित नहीं कर रही। पार्ट टाइम कर्मचारियों को दिहाड़ीदार और दिहाड़ीदारों को अनुबंध पर नहीं लाया जा रहा। सरकार ने पीडब्ल्यूडी में 305 करोड़ रुपए व जल शक्ति विभाग में 250 करोड़ रुपए की राशि सरैंडर की है।