The Information में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल के हफ्तों में मस्क ने एक नया रिसर्च लैब बनाने के लिए कुछ AI रिसर्चर्स से बात की है. इस लैब के जरिए मस्क ChatGPT का अल्टरनेटिव तैयार करना चाहते हैं.

मस्क इस टीम में Igor Babuschkin को हायर भी करने जा रहे हैं. ये एक रिसर्चर हैं, जिन्होंने ने हाल ही में गूगल की डीपमाइंड AI यूनिट से इस्तीफा दिया है।

मस्क और Babuschkin के बीच नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई है. लेकिन, अभी ये प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज पर है. रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि Babuschkin ने मस्क के इस प्रोजेक्ट के लिए कोई डॉक्यूमेंट साइन नहीं किया है.

ChatGPT की बात करें तो ये एक पावरफुल AI टूल है. ये लोगों को किसी भी विषय के बारे में इंसानी भाषा में समझाने की काबिलियत रखता है. इतना ही नहीं ये कहानी और कविता भी लिखने में सक्षम है. साथ ही ये गणित के सवाल भी हल कर देता है.

आपको जानकार हैरानी होगी कि मस्क ने ही साल 2015 में सिलिकॉन वैली इन्वेस्टर सैम ऐल्टमैन के साथ ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI की शुरुआत की थी. ये एक नॉन-प्रॉफिट स्टार्टअप था. बाद में साल 2018 में मस्क इससे अलग हो गए थे.